सिसेंडी में भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0 min read

लखनऊ मोहनलालगंज

सिसेंडी में भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

आपको बताते चलें कि मंगलवार को लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज ब्लॉक के अन्तर्गत सिसेन्डी कस्बे में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर राजस्व कृषि स्वास्थ्य समेत कई विभागों ने स्टाल लगाकर लोगो को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने ग्राम पंचायत प्रधान सन्नो जायसवाल की मौजूदगी में ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी । वही मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने गीत गाकर व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया पंचायत की प्रधान सन्नो जयसवाल व् प्रधान प्रतिनधि ने मुख्य अतिथि सहित आये हुए सभी सम्मानित अतिथिगणों को अंग वस्त्र व भेंटकर सभी का स्वागत किया वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक अमरीश कुमार रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे अंतिम पायदान पर खड़े आदमी तक पहुचे इसी के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है कार्यक्रम के दौरान ही सरकारी योजनाओं से वंचित लोगो को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है ।

वही विशेष अथिति भाजपा जिला संयोजक शम्भूनाथ व ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ने भी उपस्थित लोगो को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से रूबरू कराते हुए सभी ग्रामीण जनता से बेटी बढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ के नारे को साकार करने की जोरदार अपील करते हुए कहा कि बेटी बेटे में बिना किसी भेदभाव के शिक्षित करना होगा तभी सरकार का सपना साकार हो सकेगा और बेटियां आगे बढ़ेगी । वही भजपा के क्षेत्रीय विधायक ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अपने अपने घरों को सजाकर व दीप जलाकर दीपावली की तरह उत्सव मनाये और मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में मौजूद लोगो को पंच प्रण की शपथ दिलाई ।
वही अंत मे कम्बल व प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया । इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्रा रावत , प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू , प्रधान निगोहा अभय दीक्षित व् प्रधान भदेसुआ , प्रधान मस्तीपुर बरवालिया , मंगटैया , सहित अन्य पंचायतो के प्रधानगण व भजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशू सिंह , महामंत्री अंजनी शुक्ला, हंसराज रावत महामंत्री अनुसूचित मोर्चा, महेश शुक्ला मीडिया प्रभारी, दिलीप सिंह मंडल मंत्री,पूर्व प्रधान राजेश जयसवाल सिसेंडी प्रधान प्रतिनिधि राकेश जयसवाल सहित समस्त ग्रामवासी एवम् क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।।

रिपोर्ट विरेन्द्र कुशवाहा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours