पांच जिलों के 51 केंद्रों पर होंगी बीएड और PG की सेमेस्टर परीक्षाएं

1 min read

पांच जिलों के 51 केंद्रों पर होंगी बीएड और PG की सेमेस्टर परीक्षाएं, तारीख बताएगी ये खबर
पांच जिलों के 51 केंद्रों पर होने वाली परीक्षाओं को लेकर कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई, ताकि विद्यार्थी अपने-अपने नाम देख सकें।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और उससे संबद्ध पांच जिलों के महाविद्यालयों में बीएड और पीजी सेमेस्टर की परीक्षाएं 51 केंद्रों पर होंगी। इन केंद्रों पर 185 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
वाराणसी में सर्वाधिक 20 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि मिर्जापुर में 12 परीक्षा केंद्र बने हैं। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची के साथ ही समय-सारिणी भी वेबसाइट पर अपलोड करा दी गई है।


विश्वविद्यालय की ओर से वाराणसी के साथ ही चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले के कॉलेजों में परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। बीएड की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 से 27 जुलाई तक होंगी। वहीं चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 22 जुलाई से 29 जुलाई तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होंगी।
वहीं, एमए, एमएससी, एमकॉम की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जुलाई से शुरू होकर सात अगस्त तक पहली पाली में सुबह 9 से 11 बजे तक होंगी। पीजी की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं भी पहली पाली में 18 जुलाई से दो अगस्त तक होंगी।

कई जिलों में एक केंद्र पर तीन तो कहीं पांच कॉलेजों को संबद्ध किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनीता पांडेय के मुताबिक परीक्षा विभाग की ओर से छात्र संख्या के अनुसार कॉपी और पेपर भिजवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जिला कॉलेज परीक्षा केंद्र
वाराणसी 66 20
चंदौली 42 11
भदोही 11 3
मिर्जापुर 42 12
सोनभद्र 24 6

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours