रिश्वतखोरी में दो इंजीनियर व दरोगा सहित पांच के खिलाफ एफआईआर

1 min read

रिश्वतखोरी में दो इंजीनियर व दरोगा सहित पांच के खिलाफ एफआईआर से हड़कंप, कनेक्शन देने में हुआ था खेल
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में रिश्वतखोरी के मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। विजिलेंस और कारपोरेशन के अफसरों के बीच बैठक होगी।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में रिश्वतखोरी के आरोप में दो इंजीनियर और दो दरोगा समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पावर कारपोरेशन में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस टीम को चेतावनी दी गई है

IMAGERY IMAGE ; source internet

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल पूरे मामले को लेकर विजिलेंस और कारपोरेशन के अफसरों के साथ दोपहर बाद बैठक करेंगे जिसमें इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी।
कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने कहा कि विजिलेंस टीम की संलिप्तता से पूरे विभाग की छवि खराब हुई है। ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

मालूम हो कि आगरा में एक ग्राहक को कनेक्शन देने के मामले में रिश्वत मांगी गई थी। दक्षिणांचल के निदेशक ने खुद अपनी ही टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours