कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी व वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई

1 min read

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी व वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई

लक्ष्मीबाई ने उस दौर में अंग्रेजों को नाको चने चबवा दिए थे, जब युद्ध के लिए सिर्फ पुरुषों को योग्य माना जाता था: गौरव मिश्रा

 

शिवगढ़,रायबरेली- रविवार को बांदा- बहराइच हाई-वे शिवली चौराहे के कांग्रेस कार्यालय पर ब्लाक अध्यक्ष गौरव मिश्रा (एडवोकेट) की अध्यक्षता में आयरन लेडी भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी व वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम की कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गौरव मिश्रा (एडवोकेट) सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री व आयरन लेडी स्व० इंदिरा गांधी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

इसके पश्चात ब्लाक अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा कि भारत के इतिहास की सबसे सशक्त महिला को याद करें तो इंदिरा गांधी का नाम जरूर आएगा। इंदिरा गांधी के कामों और फैसलों ने उन्हें मात्र एक महिला नहीं रहने दिया,बल्कि भारत की लौह महिला बना दिया। इंदिरा गांधी आजाद भारत के इतिहास की इकलौती महिला हैं जो प्रधानमंत्री बनीं। वहीं रानी लक्ष्मीबाई ने उस दौर में अंग्रेजों को नाको चने चबवा दिए थे, जब युद्ध के लिए सिर्फ पुरुषों को योग्य माना जाता था।इस मौके पर कांग्रेस जिला संगठन सचिव दिनेश यादव, पूर्व सदस्य एआईसीसी पराग रावत,महिला ब्लाक अध्यक्ष ममता सिंह, संतोष वर्मा, निर्मल त्रिवेदी,रामकिशोर मौर्य, संतोष शुक्ला,आशीष त्रिवेदी, शोभनाथ मौर्या,रामू रावत,राजेन्द्र वर्मा,धर्मेंद्र शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours