सुमेरपुर की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया

0 min read

आज दिनाँक 05/12/2023 को विकास खंड सुमेरपुर की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से कम्पोसिट विद्यालय सुमेरपुर की बालिकाओं के द्वारा किया गया ।तत्पश्चात मुख्य अथिति श्री योगेश बाजपेई जी व विशिष्ट अतिथि श्री बैजनाथ सिंह जी,श्री गोवर्धन सिंह,व श्री जुगुल मिश्रा जी का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अथिति श्री योगेश बाजपेई जी ब्लॉक प्रमुख सुमेरपुर व खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर श्रीमती संध्या रानी जी के करकमलों से खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत बाबू जयशंकर महाविद्यालय के मैदान में फीता काटकर किया गया।सभी आगन्तुको के द्वारा 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग को हरी झंडी दिखाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

प्रतियोगिता में 100 व 50 मीटर बालक ,बालिका दौड़ जूनियर स्तर व प्राथमिक स्तर के साथ कबड्डी, खो खो,गोलाफेंक ,डिस्कस थ्रो,लंबी व ऊंची कूद आदि खेल आयोजित किये गए।इस अवसर पर शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियो ने प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्री स्वतंत्र सिंह व श्री विनोद सिंह व मंत्री श्री वरुण कुमार मिश्रा कृष्णमोहन सिंह जी ,जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री बसन्त मिश्रा जी व मंत्री सुमति कुमार जी,उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री दीपक वर्मा जी व मंत्री नमो नारायण जी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री कामता प्रसाद जी ,शिक्षामित्र संगठन के अध्यक्ष श्री पंकज शुक्ला जी कार्यकम में सहयोग हेतु उपस्थित रहे।

मैदान में क्रीड़ा व्यवस्था हेतु अनुदेशकों में श्री अनुज कुमार, सर्वेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह,अशोक कुमार के साथ शिक्षकों में व्यवस्थापक मंडल में अजयदीप ,कपिल शुक्ला, योगेश ,रोहित व एआरपी रविशंकर पांडेय आसेन्द्र सिंह जी रामदेव ,भारत यादव,रवि शर्मा कंचन मिश्रा उमेश कुमार आनंद प्रताप ,वंदना ,शालिनी ,निवेदिता,नमिता, वर्षा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तन्मयता से उपस्थित रही।

मैदान में क्रीड़ा व्यवस्था हेतु अनुदेशकों में श्री अनुज कुमार, सर्वेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह,अशोक कुमार के साथ व्यवस्थापक मंडल में अजयदीप ,कपिल शुक्ला, योगेश ,रोहित व एआरपी रविशंकर पांडेय आसेन्द्र सिंह जी तन्मयता से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री अक्षय कटियार ,व अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया।100 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कब्बडी जूनियर बालकव बालिका वर्ग में कम्पोसिट बक्सर,प्राथमिक बालक वर्ग में कम्पोसिट विद्यालय गौरइया 100 मी0 दौड़ प्राथमिक में रितिक सागर बालिका में मानसी, 200मी बालक जूनियर शिवम कंपोजिट बक्सर व प्राथमिक वर्ग में अनमोल कंपोजिट गौरइया खो खो बालकव बालिका वर्ग में जूनियर कंपोजिट विद्यालय गौरइया प्राथमिक वर्ग बालक में बक्सर व बालिका में कम्पोसिट विद्यालय गौरइया ,लंबी कूद जूनियर बालक वर्ग में आकाश उच्च प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर आदि बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।खंड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर श्री अखिलेश वर्मा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों अनुदेशकों ,शिक्षामित्रों व सहचरों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours