कानपुर फार्महाउस हत्याकांड: आरोपी बोला- छात्र ने जिसका नाम लिया वो था दुश्मन, इसलिए उतारा मौत के घाट
पुलिस का कहना है कि हत्या की मुख्य वजह वाद-विवाद और छात्र द्वारा हत्यारोपियों के दुश्मन का नाम लेने के कारण की गई। पुलिस को अब तक तीनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला।
कानपुर के नवाबंज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र प्रदीप की हत्या त्वरित आवेश में की गई। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि प्रदीप ने सूरज को थप्पड़ मारने के बाद रौब गांठने के लिए इलाके के एक दबंग का नाम लिया। इसके बाद तीनों आपा खो बैठे और प्रदीप की नृशंस हत्या कर दी।
पुलिस की पूछताछ में सूरज ने बताया कि प्रदीप ने जब गालीगलौज की तो वह रिक्शा मोड़कर उसके पास पहुंचा और गाली देने का कारण पूछा। सवाल करते ही प्रदीप ने उसे थप्पड़ जड़ दिया और साथ ही इलाके एक दबंग का नाम बताकर रौब गांठने की कोशिश की।
जिसका नाम प्रदीप ने बताया वह हत्यारोपी सूरज के साथ मौजूद उसके साथी ललित का कट्टर दुश्मन है। ललित ने जैसे ही उसका नाम सुना, तो तेज आवाज में प्रदीप को गाली देते हुए लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद तीनों उसे घसीटते हुए मुख्य सड़क से नीचे उतार ले गए और पीटते वक्त अपने मददगार को बुलाने के लिए कहते रहे।
इसी शोर-शराबे को सुनकर फार्म हाउस के गार्ड रामानंद भी भागकर फार्म हाउस के पीछे वाले गेट की तरफ पहुंचे, तो वहां छात्र का खून से लथपथ शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या की मुख्य वजह वाद-विवाद और छात्र द्वारा हत्यारोपियों के दुश्मन का नाम लेने के कारण की गई। पुलिस को अब तक तीनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला।
उससे पूछताछ हुई, तो साथियों के नाम और पूरी वारदात कबूल कर ली। तीनों ने खून से सने अपने कपड़े उतार कर रिक्शे में छिपा दिए थे, जिन्हें ठिकाने लगाने से पहले ही बरामद किया गया। तीनों के हाथों का बेंजाडीन टेस्ट करवाया गया, तो उनके हाथों में भी खून मिला।
एक माह में हुईं हत्याओं से दहला शहर
+ There are no comments
Add yours