स्वास्थ्य विभाग के तत्वधान में पीएसआई इंडिया के सहयोग से ड्रग एवं केमिस्ट समिति की हुई एक दिवसीय बैठक

1 min read

परिवार नियोजन की सेवाओं में भागीदार बनने को आगे आएं ड्रग स्टाकिस्ट
गर्भनिरोधक साधनों की पहुँच और जागरूकता के लिए मांगा सहयोग
स्वास्थ्य विभाग के तत्वधान में पीएसआई इंडिया के सहयोग से ड्रग एवं केमिस्ट समिति की
हुई एक दिवसीय बैठक
उन्नाव , 13 दिसंबर 2023।
परिवार कल्याण में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता, स्वीकार्यता व पहुँच बढ़ाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है । इसी क्रम में मंगलवार को स्थानीय होटल में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से स्टाकिस्ट के साथ एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया ।


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित ने कहा कि खुले तौर पर दिये जाने वाले गर्भनिरोधक साधनों के लिए ग्राहक के साथ केमिस्ट को भी समझ और गोपनीयता रखना जरूरी है । वहीं गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग में जितना सरकारी व निजी चिकित्सालयों का योगदान है उतना ही निजी केमिस्ट सहयोग करें तो जनपद का हेल्थ इंडिकेटर और बेहतर हो सकता है । उन्होंने एसोसिएशन व स्टॉकिस्ट को अवगत कराया कि एक अप्रैल से 30 नवंबर तक केवल पांच स्टाकिस्ट द्वारा ही परिवार नियोजन के आँकड़े स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए गए हैं बाकी स्टाकिस्ट भी परिवार नियोजन के आँकड़े माहवार साझा कराना सुनिश्चित करें ।
जिला औषधि निरीक्षक अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में गर्भनिरोधक साधनों को जनसमुदाय तक पहुंचाने में केमिस्ट एसोसिएशन से सहयोग की अपेक्षा की गयी ।
उन्होने आश्वासन दिया कि केमिस्ट समिति और उसके सभी सदस्यों से हर तरह का सहयोग मिलेगा ।
जिला कार्यकम प्रबंधक इंतजार अहमद सिद्दीकी द्वारा यूपी हेल्थ डैशबोर्ड के रैंकिंग में आने वाले 14 महत्वपूर्ण इंडिकेटर पर विस्तार पूर्वक बताया गया |
पीएसआई इंडिया के सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर अनुरेश सिंह ने बताया कि कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) – 5 (2019-21) के अनुसार 50 प्रतिशत से
अधिक लोग निजी क्षेत्र से परिवार नियोजन के साधन लेना पसंद करते हैं। इसलिए निजी क्षेत्र आँकड़े समय से उपलब्ध कराने में सहयोग करें।

एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा ने कहा कि कंडोम, आपातकालीन गोली, प्रेगनेंसी प्रेग्नेसी किट को लेकर ग्राहकों में अभी भी झिझक है इसको दूर करने में केमिस्ट अहम कैमिस्ट अहमा भूमिका निभा सकते हैं। साथ
ही आश्वासन दिया कि उन्नाव केमिस्ट एसोसिएशन पूर्व की भांति इस मिशन में भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा और हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगा । इस अवसर पर फैमिली प्लानिंग एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक, एचएमआईंएस आपरेटर डा0 मोहम्मद आरिफ और बिकेश तथा पीएसआई इंडिया के सदस्य मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours