न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय ऊर्जा सरक्षण दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया

1 min read

आज दिनांक 14 दिसम्बर 2023 दिन गुरुवार को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल तेज गांव में राष्ट्रीय ऊर्जा सरक्षण दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर छात्र- छात्राओं के द्वारा ऊर्जा संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री इंद्र विक्रम सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऊर्जा संरक्षण वास्तव में भविष्य संरक्षण है।

यदि हम मानव समाज का भविष्य सुखमय और ऐसे ही सदा गतिशील बनाए रखना चाहते हैं तो हमें ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा के नए स्वच्छ स्रोतों की खोज करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस दिन प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को आयोजित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य कम से कम ऊर्जा की खपत करना, ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन के संबंध में जागरूकता फैलाना है।

इस अवसर पर विद्यालय में निबंध लेखन,स्लोगन राइटिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने निबंध ,स्लोगन एवं सुविचारों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण एवं कम ऊर्जा की खपत के महत्व से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। प्रधानाचार्य जी ने समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से अनुरोध किया कि स्वच्छ- स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए हम सब संकल्प लें कि हम न्यूनतम आवश्यक ऊर्जा का ही प्रयोग करें। आवश्यकता न होने पर हम अपने घर की लाइट पंखे एवं एयरकंडीशन इत्यादि को बंद करके हम ऊर्जा संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं।
अंत में प्रधानाचार्य जी ने समझते शिक्षक विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours