बीएमपीएस लालगंज में नौ दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ।
लालगंज,रायबरेली।नगर की बहु- प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में नौ दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ बहुत ही भव्य तरीके से हुआ। काशी से पधारे पुरोहित विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा देवी-देवताओ के पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कथा के प्रथम दिन परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वात्मानंद महाराज के श्री मुख से मां सरस्वती एवं विघ्नेश्वर श्री गणेश की अर्चना के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ।राम कथा के मंगलाचरण में उन्होंने बताया यह जो कथा है हम मानव की निज जीवन की कथा है। भगवान ने हमें बताया है कि जीवन कैसे जीना चाहिए। भगवान में भगवता होते हुए भी मानव शरीर को अपनाकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कहलाए।श्री राम कथा जीवन को भव-तापों को मिटाने वाली है और कलि काल में नाम रूप का सहारा है।राम कथा के मंगलाचरण में कथा श्रवण करने के लिए सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours