रायबरेली नगर कोतवाली क्षेत्र किला बाजार चौकी में एक ही रात में 3 ई रिक्शा की बैटरी खोल ले गए चोर
# एक ही रात में तीन 3 ई रिक्शा बैटरी की चोरियां कहीं ना कहीं किलाबाज़ार चौकी इंचार्ज की लचर कार्य शैली का दे रही प्रमाण।
रायबरेली नगर कोतवाली क्षेत्र किला बाजार चौकी कहीं ना कहीं आए दिन चर्चा में बनी रहती है अभी तक होमगार्ड को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ था।वह मामला थमा नहीं था की एक नया मामला रातों-रात खड़ा हो गया शहर की किला चौकी क्षेत्र में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे पर खड़े तीन ई रिक्शा को निशाना बनाते हुए उनकी बैटरी खोल ले गए। इसके साथ ही एक अन्य रिक्शा की बैटरी खोलने के बाद लोगों की आहट पाकर उसे ले जाने में नाकाम रहे। सुबह उठने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई तो पूरे क्षेत्र में किला चौकी इंचार्ज की लचर कार्य शैली की चर्चा जोर शोर से होने लगी।
आपको बता दें शहर कोतवाली क्षेत्र में ही बीती 24 दिसंबर को जफर नगर से एक ई रिक्शा और दूसरे की बैटरी चोर खोल ले गए थे। इस मामले की जांच चल ही रही थी कि शनिवार को एक साथ किला चौकी क्षेत्र से चार घरों से ई रिक्शा की बैटरी खुलने की खबर आ गई। जिसमें खाली सहाट के जावेद और हाशिम की बैटरी तो चोर खोल ले गए लेकिन वहीं पर जहीर के रिक्शा की बैटरी खोलने के बाद चोर ले जाने में नाकाम रहे। इसके साथ ही नदी तीर पर ताहिर के रिक्शा की चारो बैटरी चोर खोल कर उठा ले गए। सुबह उठने पर रिक्शे का ताला टूटा देख ड्राइवरों के होश उड़ गए।
इस सम्बन्ध में शहर कोतवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि जफर नगर में रिक्शा और बैटरी चोरी की जांच दरोगा कर रहे हैं। शनिवार की घटी वारदात को लेकर चौकी इंचार्ज को आवश्यक निर्देश दिया गया है। मामले को लेकर किला चौकी इंचार्ज अजय मलिक ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुए हैं। जांच की जा रही है।
रिपोर्ट वीरेंद्र कुशवाहा हरचंदपुर रायबरेली
+ There are no comments
Add yours