ठंड से कांप रहा UP 2-3 जनवरी को इन जिलों में पड़ेगी शीतलहर

1 min read

नए साल की शुरुआत से ही भारत का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश हाड़-मांस को कंपा देनी वाली ठंड की चपेट में है. उत्तर प्रदेश में ठंड अपने चरम पर है. सूबे में ठंड और गलन से जनजीवन बेहाल हो गया है. लखनऊ, कानपुर समेत कई इलाकों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य तक गिर गई है. इस बीच 2 और 3 जनवरी को यूपी का मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.


भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन और झांसी के इलाकों में जमकर ठंड पड़ने की संभावना है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours