200 करोड़ क्लब में शामिल हुई डंकी, सलार का धमाल जारी
बॉक्स ऑफिस पर इस वर्ष की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ हो रही है। जनवरी महीने में ‘मेरी क्रिसमस’, ‘फाइटर’ और ‘मैं अटल हूं’ समेत पांच अन्य फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसी कड़ी में बीते वर्ष के आखिर में रिलीज हुईं कुछ फिल्में भी सिनेमाघरों में छाई हुई हैं। प्रभास की ‘सलार’, शाहरुख खान की ‘डंकी’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ अब भी सिनेमाघरों में दर्शकों को लाने में सफल हैं। आइए इन फिल्मों के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं-
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं। यह फैमिली एंटरटेनर फिल्म पर्दे पर आने के बाद से ही घरेलू और वैश्विक दोनों बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के जरिए लिखी गई इस कहानी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं, और इसका परिणाम इसके कलेक्शन में भी दिख रहा है। ‘डंकी’ ने अपनी रिलीज के 12 दिन में 196.97 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मूवी ने 13वें दिन 3.85 करोड़ रुपये की कमाई की। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 200.62 करोड़ रुपये हो गया है।
प्रभास अभिनीत ‘सलार: पार्ट 1-सीजफायर’ ने हिंदी समेत विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता का परचम लहरा दिया है। इस पैन इंडिया फिल्म की कहानी पर्शियन सुल्तान के इर्द-गिर्द घूमती है। सुल्तान का किरदार पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाया है, जो प्रभास के बेहद करीबी दोस्त होते हैं। हालांकि, आगे चलकर यह दोस्ती, दुश्मनी में तब्दील हो जाती है। ए सर्टिफिकेट हासिल करने वाली इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 11 दिन में 360.77 करोड़ रुपये की कमाई की। 12वें दिन इसने अपने खाते में 7.50 करोड़ रुपये जोड़े। अब इसका कुल कलेक्शन 369.37 करोड़ रुपये है।
+ There are no comments
Add yours