सैफई (इटावा)। छिमारा गांव के पास बुधवार रात एसओजी सर्विलांस एवं वैदपुरा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने दो क्विंटल 16 ग्राम गांजा, एक ट्रक और एक कार बरामद की है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि वैदपुरा थाना क्षेत्र के छिमारा गांव के पास बुधवार रात एसओजी सर्विलांस टीम एवं वैदपुरा थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गश्त कर रही थी। इस बीच एक गांजे से भरा ट्रक इटावा से जिला मैनपुरी की तरफ जा रहा है। वहीं, कार उस ट्रक की रेकी कर रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीमें थाना वैदपुरा क्षेत्र के छिमारा रोड पर चेकिंग के लिए जाने लगीं।
इस दौरान आईटीआई की ओर से आ रही कार एवं ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया गया। इस पर पुलिस टीम ने पीछा कर ट्रक एवं कार चालक सहित कुल तीन आरोपियों को सैफई रोड छिमारा पुल के पास से बुधवार रात पकड़ लिया। ट्रक एवं कार से दो क्विंटल 16 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
पूछताछ में ट्रक चालक वीरेश ने बताया कि गांजा रायगढ़ उड़ीसा से सस्ते दामों में खरीदकर गांजे को कैमिकल पाउडर की बोरियों में रखकर अन्य राज्यों में महंगे दामों में बेचने का काम करते हैं। बताया कि पुत्र गौरव व उसका मित्र सचिन कार से पुलिस प्रशासन की लोकेशन देते हैं। पकड़े गए वीरेश निवासी नगला सेवा बड़ा थाना निधौली जनपद एटा, सचिन पुत्र शिवनाथ निवासी बढेरा थाना कोतवाली देहात जनपद एटा व सौरभ उर्फ गौरव 24 पुत्र वीरेश निवासी नगला सेवा बड़ा थाना निधौली जिला एटा को न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सैफई सीओ नागेन्द्र चौबे, एसआई जयप्रकाश सिंह, प्रभारी एसओजी, एसओ नागेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours