धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने चार पर केस दर्ज।
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के बेहटा सातनपुर में रविवार को चल रहे धर्म परिवर्तन की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर ईसाई धर्म सभा में मौजूद लोगों से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि पैसे का लालच देकर जबरन उन लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। कार्यकर्ताओं की सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की। जिसमें पुलिस चार लोगों को दोषी मानते हुए थाने पहुंचाया गया। खीरों पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बेहटा सातनपुर निवासी पुष्पराज पुत्र इन्द्र कुमार ने खीरों थाने में तहरीर देते हुए बताया कि रविवार को मेरे गांव के ही निवासी रामप्रकाश पुत्र साहबदीन के घर पर ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा चल रही थी। जिसमें मेरे गांव के अलावा खीरों, हरीपुर मिरदहा सहित कई गांवों के महिला पुरुष और बच्चे शामिल थे। मैंने भाजपा के ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी अजय कुमार उर्फ गुड्डू नाती के साथ रामप्रकाश के घर पर पहुंचकर वीडियोग्राफी की।
तभी ईसाई धर्म प्रार्थना सभा में शामिल लोगों ने बताया कि उन्हें पैसे का लालच देकर बेहटा सातनपुर निवासी मनोज कुमार कुशवाहा पुत्र गौरीशंकर, रामप्रकाश पुत्र गुरुदीन, शंकर बक्स खेड़ा मजरे सगुनी निवासी प्रदीप कुमार लोधी पुत्र और उन्नाव जिले के थाना क्षेत्र मौरावां के गांव जयसिंह खेड़ा मजरे लोटना निवासी देशराज रैदास पुत्र शीतल द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर चार नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- राम मोहन रायबरेली
+ There are no comments
Add yours