चित्रकूट। आखिरकार जिला अस्पताल की डॉक्टर एवं स्टाफ कालोनी में छठवें दिन बिजली की आपूर्ति चालू हो गई। दोपहर तक बिजली विभाग व जिला अस्पताल के इलेक्ट्रीशियन ने मिलकर नए तार बिछाए। घरों में बिजली जलते ही डाक्टर व स्टाफ के परिवारीजनों ने राहत की सांस ली।
जिला अस्पताल परिसर के पीछे बनी कालोनी की दो जनवरी को बिजली विभाग की जांच टीम ने बकाया होने की शिकायत पर लाइन काटी थी। उधर सीएमएस ने बताया था कि तार जल गए थे। इससे ये समस्या हो गई थी। उधर, छह जनवरी को डाक्टर व स्टाफ ने परिवारीजनों के साथ अस्पताल गेट पर बिजली लाइट कटी होने का विरोध किया था। प्रदर्शन के दौरान बताया था कि बिजली न होने से सर्दियों में गर्म पानी नहीं मिल पाता और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
सोमवार को ट्रांसफार्मर से लेकर कालोनी तक नए तार बिछाने का कार्य किया गया। सीएमएस डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि कालोनी में शाम से बिजली आपूर्ति बहाल हो चुकी है।
रिपोर्ट-राम नारायण (चित्रकूट)
+ There are no comments
Add yours