रायबरेली के लोकप्रिय सांसद सोनिया गांधी द्वारा भेजे कंबल का वितरण

1 min read

रायबरेली के लोकप्रिय सांसद सोनिया गांधी  द्वारा भेजे कंबल का वितरण प्रदेश सचिव कांग्रेस एवं ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह के द्वारा पट्टी रहस कैथवल एवं बीकरगढ़ में विभिन्न गांव के सैकड़ो जरूरतमंद को कंबल वितरित किया गया एवं रोहनिया ब्लॉक के विभिन्न गांव के जरूरतमंदों को उमरान में कंबल वितरण किया गया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि हम सबकी सांसद सोनिया जी आप सबके लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंडी में ज़रूरतमंदों को कंबल भेजवाया है।श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गांव,गरीब,किसान,नौजवान,झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के साथ खड़ी रहती है,रायबरेली के अभूतपूर्व विकास में सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार का योगदान रहा है।

इन 10 सालों में मोदी सरकार ने रायबरेली में एक ईट भी नहीं लगाया,जबकि एम्स हॉस्पिटल 900 बेड का था,इसमें कटौती कर के 600 बेड मोदी सरकार ने कर दिया कर दिया।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है,मैं हमेशा आप सबके सुख-दुख में खड़ा रहता हूं,और खड़ा रहूंगा।2024 में राहुल गांधी जी के प्रधानमंत्री बनते ही रायबरेली सहित पूरे प्रदेश और देश का विकास तेजी से कराया जाएगा।

विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सिद्धांतों की राजनीति करती है,कोरोना काल के समय घाटों पर लकड़ी की समस्या थी इस समस्या को दूर करने का काम हमारी सांसद सोनिया जी ने रायबरेली के प्रत्येक घाटों पर लकड़ी भिजवाने का काम किया था।श्री सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी एवं जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा दिया।लोगो ने श्री सिंह को बताया कि सबसे ज्यादा परेशान छुट्टा जानवरों से हैं,और बिजली के अनाप-शनाप बिल की समस्या से परेशान है इस पर श्री सिंह ने कहा कि अधिकारियों से बात कर समस्या का निदान कराया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता डीएन पाठक,ब्लॉक अध्यक्ष ऊंचाहार शंभू पाल,शिवकुमार पांडे,जिला सचिव अनिरुद्ध दीक्षित,वरिष्ठ नेता शैलेंद्र सिंह,रोहनिया अध्यक्ष डॉ ज्योति स्वरूप सरोज दल,मोहम्मद आजम,रामदत्त पांडे,छेदीलाल सरोज,रामखेलावन पासी,गोलू अग्रहरि युवा नेता,कृष्ण बहादुर सिंह ,विनोद मौर्य,वेद प्रकाश त्रिपाठी,फूलचंद विश्वकर्मा,त्रिलोचन सिंह,रामकुमार मौर्य,रेखा विश्वकर्मा,केदारनाथ सिंह,महावीर प्रसाद,सदाशिव लोधी,मूर्ति शुक्ला,रामनरेश दुबे,अशोक कुमार सरोज,कृष्णा तिवारी,मंगल प्रसाद यादव,यार मोहम्मद,छोटेलाल पासी प्रधान,रवि सिंह,तारावती गुप्ता,शरामपाल,गोमती गौतम,राममिलन पटेल,संतोष कुमारी आदि सैकड़ो लोगों उपस्थित थे

रिपोर्ट-असगर अली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours