गोरखपुर में एक और खून माफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे

1 min read

गोरखपुर में एक और खून माफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने खून माफिया गिरोह में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मजदूरों को रुपये का लालच देकर उनका खून बेचने वाले गिरोह के एक और शातिर को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के बाद से पुलिस तीन आरोपियों को जेल भेजवा चुकी है। अब भी गिरोह में शामिल तीन शातिर फरार हैं, जिनकी तलाश में टीमें लगी हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
पकड़े गए आरोपी की पहचान मुगलहा निवासी रामआशीष के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक मजदूर के सामने आने के बाद केस दर्ज कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया था। मुख्य आरोपी वसील समेत छह लोगों को पुलिस ने जेल भेजा था, लेकिन फिर वह जमानत पर बाहर आ गए थे।

इसके बाद पुलिस ने गिरोह पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तो फिर सड़क पर उतरे लोगों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया था, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजवा दिया था। अब पुलिस ने तीसरे आरोपी रामआशीष को भी गिरफ्तार कर लिया है।


जांच में और नाम सामने आने पर की थी गई गैंगस्टर की कार्रवाई
पुलिस की जांच में गैंग के अन्य चार शातिर मोहम्मद रफीउद्दीन निवासी पचपेड़वा निबियहवा टोला थाना गोरखनाथ, रजनीश यादव निवासी बोडिया सुलतान कोतवाली देवरिया, सिबातुल्लाह उर्फ अब्दुल निवासी बसता टोला किशनगंज बिहार, रामआशीष निवासी मुगलहा थाना गुलरिहा का नाम प्रकाश में आने पर चारों शातिरों का नाम बढ़ा दिया गया।

रामआशीष बीआरडी के ब्लड बैंक में लैब अटेंडेंट के पद पर कार्य करते हुए गैंग के सरगना से मिला हुआ था। जिसे गुलरिहा पुलिस ने सोमवार की सुबह सरैया से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। 11 जनवरी को खून चुसवा गैंग के लीडर केशवदेव समेत गैंग के छह शातिरों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी, जिसमे गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्त वसील खान और मोहम्मद रफीउद्दीन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज चुकी है।

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने खून माफिया गिरोह में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours