हत्याकांड में चांदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

1 min read

हत्याकांड में चांदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक हत्यारोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

– हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा बरामद,सप्ताह भर पहले चांदा क्षेत्र में हुई थी सुशील यादव की हत्या

चांदा।।सुल्तानपुर

प्रतापगढ़ के युवक की सुल्तानपुर में हत्या के मामले में एक हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।प्रतापगढ़-सुलतानपुर बार्डर पर स्थित चांदा थानाक्षेत्र के सिंहौली में बीते बुधवार की रात प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत रामगंज निवासी सुशील यादव (22) की गोली मारकर हत्या करदी गई थी। मृतक बुधवार देर शाम अपने तीन दोस्तों के साथ सुल्तानपुर के चांदा थाना अंतर्गत सिहौली गांव के पास शौच के लिए आया था।

मृतक के बड़े भाई अनिल यादव की तहरीर पर चार नामजद लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।मृतक गांजा तस्करी में संलिप्त था। बीते दिनों अयोध्या जनपद में एनडीपीएस के मामले में उसे पुलिस ने जेल भेजा था। इसके बाद जेल से बाहर आने के बाद वो गुजरात जाकर नौकरी कर रहा था। तारीख पेशी को लेकर वो गुजरात से घर आया था और हादसे का शिकार हो गया।इस मामले में हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया था। चांदा पुलिस ने मंगलवार को हत्या के मामले में प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के लखनूडीह निवासी सौरभ कुमार सरोज पुत्र प्रेम शंकर सरोज को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर तमंचा भी बरामद किया है। पंजीकृत मुकदमा में आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित धारा की बढोत्तरी की गई है।

रिपोर्ट:चंदन यादव डिप्टी ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours