बरातियों की कार में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत; आधा दर्जन घायल

1 min read

खुशियां मातम में बदलीं: बरातियों की कार में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत; आधा दर्जन घायल
एटा में बरातियों की कार में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। खबर मिली तो घरों में चीख पुकार मच गई।
उत्तर प्रदेश के एटा में मंगलवार की रात करीब 11 बजे ट्रैक्टर-ट्राली ने बरातियों की कार में टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र और सात माह की बच्ची की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी लोग शादी समारोह से घर लौट रहे थे।
हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के मरथरा गांव के पास हुआ। चौराहे के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार से लोगों को बाहर निकाला। जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक सात माह की मासूम बच्ची सहित तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अन्य छह घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मरने वालों की पहचान विश्वनाथ की पुत्री मिस्टी (7 माह), नेपाल सिंह (40 वर्ष), उलका बेटा निशांत (7 वर्ष) निवासी नगला मोहन, सहावर रोड, कासगंज के रूप में हुई।

वहीं घायलों की पहचान रुचि पत्नी विश्वनाथ प्रताप (25 वर्ष), प्रिया पुत्री नेपाल सिंह (13 वर्ष), भानु पुत्र रोहतास (6 वर्ष), रोहतास पुत्र मथुरा प्रसाद (35 वर्ष), सुनीता पत्नी रोहतास (35 वर्ष) निवासीगण नगला मोहन, सहावर रोड, कासगंज के रूप में हुई। इनकी हालत नाजुक देखते हुए अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours