अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक और कर्मचारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज

1 min read

अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक और कर्मचारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज
जिगना। विंध्याचल थाना क्षेत्र के टिकरी मुतलके वैसपुर गांव के पास खेत में हत्या कर फेंका गया शव मिलने के मामले में पुलिस ने अल्ट्रासाउंड के संचालक और वहां के एक कर्मचारी के अलावा तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। इस बीच रविवार की रात पुलिस न डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर छानबीन की।
बिहार के खगड़िया निवासी अमित कुमार शर्मा (30) पुत्र मणिकांत शर्मा डेढ़ माह पहले विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में सहायक टेक्निशियन के पद पर कार्यरत थे। वे 29 दिसंबर 2023 को नौकरी शुरू करने के बाद घर नहीं गए थे। वे अल्ट्रासाउंड सेंटर के तीसरे मंजिल पर स्थित कमरे में रहते थे। बीते 16 फरवरी की रात उन्होंने पत्नी खुशबू देवी से बात की। बातचीत के दौरान बताया कि वे अल्ट्रासाउंड सेंटर के रविशंकर के साथ कहीं जा रहे हैं। बाद में बात करेंगे। उसके बाद से उनका मोबाइल फोन बंद था। परिजनों को लगा कि मोबाइल फोन बंद हो गया होगा।

अगले दिन भी मोबाइल फोन पर बात नहीं होने पर परिजन परेशान हो गए। भाभी नीतू देवी ने बताया कि अमित से बात नहीं होने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक से बात की गई तो उसने सही जवाब नहीं दिया। इसके बाद 18 फरवरी को सुबह आकर अल्ट्रासाउंड सेंटर गए। वहां जिस रविशंकर के साथ अमित गया था, उससे बात करने पर वह भी अलग-अलग बातें बता रहा था। इसके बाद थाने में जाकर शिकायत की गई। बताया गया कि अमित का अपहरण किया गया है, परंतु सुनवाई नहीं हुई। इस बीच रविवार को शाम को उसका शव खेत में मिला।

सूचना मिलने पर पिता, भाई और परिवार के बाकी सदस्यों ने पहुंच कर शव की शिनाख्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि अल्ट्रासाउंड संचालकों ने ही अमित की हत्या की है। परिजनों ने अमित को साथ ले जाने वाले युवक आदि के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक और कर्मचारी रविशंकर के अलावा तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। टीमें छानबीन कर रही हैं। जल्दी ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours