बकेवर। थाने के ठीक पीछे बीएसएफ जवान के मकान से 30 हजार की नकदी और साढ़े तीन लाख रुपये के जेवर चोर चोरी करके ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बकेवर थाना के ठीक पीछे इटावा रोड पर रहने वाले राजू अवस्थी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि वह राजस्थान स्थित जोधपुर में बीएसएफ में तैनात हैं। उनकी पत्नी रीता व पुत्री बकेवर स्थित मकान की ऊपर की मंजिल में रहते हैं। नीचे के हिस्से में एक क्लीनिक संचालित है। बीती चार फरवरी को उन्होंने अपनी पत्नी और पुत्री को जोधपुर बुला लिया था।
बताया कि 24 फरवरी को वह 15 दिन की छुट्टी लेकर पत्नी व पुत्री के साथ घर आए।अपना सामान देखा तो रसोई में एक टिफिन में रखी चांदी की पायल गायब थी। पत्नी ने कमरे में रखा सूटकेस देखा तो उसमें रखी एक सोने की चेन, पेंडल, चार अंगूठी, सोने का सुई धागा, चार जोड़ी कान की बाली, नौ चांदी के सिक्के व अन्य जेवरों के अलावा 30 हजार रुपये गायब थे। बीएसएफ जवान ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि किसी ने ताले की चाबी मिलाकर चोरी की घटना अंजाम दिया है। पीड़ित ने चोरी गए जेवरात की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई है। मकान के दरवाजे की न ही कुंडी टूटी है और न ही ताला टूटा है। घटना में किसी करीबी का हाथ होने की संभावना है। थाना प्रभारी आरके शर्मा ने बताया चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है। प्रार्थना पत्र मिला है, छानबीन करके मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours