तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत, दूसरा गंभीर घायल
सहायल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे।
औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र में सुबह हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार दो छात्रों को सामने गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने चिंताजनक हालत में उसे कानपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गुरुवार को सुबह घर से बाइक से हाईस्कूल के छात्र हर्ष उर्फ जीतू पुत्र अशोक कुमार निवासी गपचरियापुर थाना सहार व ऋषभ पुत्र सतीश चंद्र सुखलालपुर परीक्षा देने दिबियापुर स्थित प्रेमशिवानंद इंटर कॉलेज जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बेला-दिबियापुर मार्ग पर स्थित एकघरा पर पहुंची थी।
चिंताजनक हालत में कानपुर रेफर
तभी सामने गलत दिशा से तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इसमें हर्ष की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी सहार पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे चिंताजनक हालत में कानपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद कार चालक मौका पाकर भाग गया।
+ There are no comments
Add yours