आजाद मार्ग का रोका यातायात, गदनखेड़ा चौराहा कई बार जाम
उन्नाव। लखनऊ-कानपुर हाईवे को आजाद मार्ग चौराहा से रायबरेली मार्ग को जोड़ने वाले बदरका मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने रविवार को शुरू कर दिया। इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन रोकने से गदनखेड़ा चौराहा पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। रविवार को दोपहर बाद चौराहा और लखनऊ-कानपुर हाईवे पर कई बार जाम लगा।
मंधना-गंगाबैराज-शुक्लागंज-पुरवा-मोहनलालगंज को स्टेट हाईवे घोषित किया है। इस मार्ग का चौड़ीकरण कराया जा चुका है। लेकिन बदरका गांव के पास चार सौ मीटर मार्ग का निर्माण कई साल से अटका है। पीडब्ल्यूडी ने यहां कंक्रीट (सीसी) रोड का निर्माण शुरू कराया है।
विभाग का दावा है कि 24 मार्च तक मार्ग का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण में दिक्कत न हो इसके लिए मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। कुर्मापुर गांव के पास हाईवे बाईपास के नीचे काफी मात्रा में मिट्टी डाल…
आजाद मार्ग बंद होने से गदनखेड़ा चौराहा पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस के जवान और होमगार्ड जवानों को लगाकर यातायात का संचालन कराया जा रहा है। जाम की स्थिति नहीं रही, एक तरफ के वाहन निकालने के लिए दूसरी तरफ के वाहनों को कुछ देर रोकना पड़ा। – सुनील सिंह, यातायात प्रभारी
रिपोर्ट-रजनीश आर्या
+ There are no comments
Add yours