शहीद नगर में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और पथराव से चार घायल

1 min read

दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और पथराव से चार घायल
साहिबाबाद। शहीद नगर की वाल्मीकि बस्ती में रविवार शाम दो पक्षों में पूजा-पाठ के दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। इसमें चार लोग घायल हो गए। एक युवक की हालत बेहद गंभीर है। घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायल युवक का आईसीयू में इलाज चल रहा है। उपनिरीक्षक अवनीश कुमार ने मामले में 11 नामजद समेत 24 लोगों पर बलवा, हमला, मारपीट, हथियार का प्रयोग करना, जाल-माल का नुकसान और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शहीद नगर में रहने वाले अजीत महरोलिया ने बताया कि परिवार के सदस्य होली से पूर्व घर के बाहर पूजा-पाठ कर रहे थे। तभी पड़ोस का वंशू बार-बार पूजा-पाठ के बीच आ-जा रहा था। उनके भाई गोविंद ने उसे रोकने के लिए कहा तो पड़ोसियों ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ देर में विवाद बढ़ गया। आरोप है कि पड़ोस के सात-आठ लोगों ने लाठी-डंडे और बल्ले से गोविंद, मोनिका, आकांक्षा, रिषीपाल व अन्य पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों से कई लोग आमने सामने आ गए। सभी में जमकर-लाठी-डंडे चले। गुस्साए लोगों ने छतों पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया।

सूचना पर कोतवाली का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शांति व्यवस्था बिगड़ने पर कार्रवाई की। हमले और पथराव से पुलिस को एक पक्ष के गोविंद, आजाद और सागर जबकि दूसरे पक्ष से सोनू घायल हालत में पड़े मिले। पुलिस ने घायलों को तत्काल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल सागर की हालत चिंताजनक है। डॉक्टर उनका आईसीयू में वेंटिलेटर पर इलाज कर रहे हैं। अजीत के मुताबिक, पड़ोस के लोग उनसे रंजिश रखते हैं। इलाके में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटना में उपनिरीक्षक अवनीश कुमार ने दोनों पक्षों के गोविंद, सागर, आजाद, नितिन के अलावा पांच अन्य जबकि दूसरे पक्ष से सोनू, सतीश, राजू, क्रिस, रौनक, रिंकू, अनिल के अलावा आठ अन्य अज्ञात लोगों पर बलवा, हमला, गैर इरादतन हत्या व अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने देर रात में एक पक्ष के सोनू और रौनक को गिरफ्तार किया है। एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि घटना में भागे हुए आरोपियों की तलाश में टीम लगी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours