प्रदूषण बोर्ड ने तीन ईंट भट्ठे बंद करने का दिया निर्देश

1 min read

प्रदूषण बोर्ड ने तीन ईंट भट्ठे बंद करने का दिया निर्देश
भदैंया (सुल्तानपुर)। आबादी के बीच संचालित तीन ईंट भट्ठों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बंद करने का आदेश दिया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रदूषण बोर्ड की कार्रवाई से ईंट भट्ठा संचालकों में अफरातफरी का आलम है।


स्थानीय विकास खंड में छह ईंट भट्ठे गांव की आबादी क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं। ईंट भट्ठे बिना प्रदूषण बोर्ड के नो ऑब्जेक्शन प्रमाणपत्र और आधिकारिक के आदेश के चल रहे हैं। गौतमपुर, अभियाकलां, बभनगंवा में ईंट भट्ठे आबादी के बीच चल रहे है। भदैंया गांव के गौतमपुर निवासी रमाशंकर सिंह, दीपक सिंह व सुरेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि गांव की आबादी के बगल ही भट्ठा संचालित होने से लोग बीमार हो रहे हैं।

 

साथ ही ईंट भट्ठे के बगल एलपीजी गैस एजेंसी गोदाम होने से ग्रामीणों के जीवन पर खतरा है। शिकायत को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रायबरेली के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार विश्वकर्मा की अगुआई में तीन दिन पहले जांच टीम मौके पर पहुंची।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours