न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज सलेथू, में वार्षिक प्रगति- पत्र वितरण समारोह का किया गया आयोजन

Estimated read time 1 min read

महराजगंज, रायबरेली न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज सलेथू, में वार्षिक प्रगति- पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया|

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक (लखनऊ खंड)उमेश द्विवेदी,जिला विद्यालय निरीक्षक (रायबरेली) ओमकार राणा, उप-जिलाधिकारी (महराजगंज) रजित राम गुप्ता ,वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिला अध्यक्ष(रायबरेली) पुष्पेंद्र तिवारी, कार्यालय प्रमुख जिला विद्यालय निरक्षक (रायबरेली) जयेंदु मिश्रा एवं विद्यालय संस्थापक प्रबंधक डॉ० शशिकांत शर्मा, संयुक्त प्रबंधिका डॉ० रश्मि शर्मा, एन.एस.बी.वी.एम.के प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह, एन. एस.पी.एस.त्रिपुला के प्रधानाचार्य एस०एल०प्रजापति, प्रभारी प्राचार्य एन.एस.सी.एच.ई. शिव ओम श्रीवास्तव, एन.एस.पी.एस. सलेथू के प्रधानाचार्य राजीव सिंह, उप प्रधानाचार्या- रजनी श्रीवास्तव के द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया|

प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन द्वारा विद्यालय में उपस्थित सभी गणमान्यों व अतिथियों का स्वागत किया|
कार्यक्रम की श्रंखला में सर्वप्रथम सेजल ,प्रज्ञा,संध्या,गरिमा,पंखुड़ी,अंशिका भारती ने स्वागत गीत के माध्यम से सभी का स्वागत किया|

अनुष्का,खुशी,नव्या,शालू,अदिती के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई| नर्सरी,एल.के.जी.और यू.के.जी.के नौनिहालों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जो की बहुत ही मनमोहक रहे| प्रांजुल बाजपेयी,महेंद्र यादव,प्रिंस वर्मा,आयुषी यादव, अनन्या मिश्रा, जारा, नित्या पाण्डेय,उर्वशी, आरुषी,आकृति, कृति सिंह,सोनाक्षी पटेल,अनुष्का चौधरी,दर्शिका,कशिश पटेल,प्रज्ञा,अहम,अमन पटेल,अभिषेक,वेदांत,सक्षम, आकर्ष,एंजल, प्राख्या,शाक्षी,अर्पिता,इशानी, आर्या,एलिमा,नैमिस,मोनिका, अंशिका, श्रवि, प्रगति,तेजस्वी,दृष्टि,धानी,कृतिका,अदिति सिंह,समीक्षा,आयुषी,मुस्कान,रिया, अनन्या,आराध्या,अनुष्का, आस्था,काव्य, यशी आदि के द्वारा ओल्ड एज होम्स,क्लीन इंडिया ,इतिहास का आइना,होली डांस आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति ने अभिभावकों एवं दर्शकों का मन मोह लिया|

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों को प्रतीक चिन्ह दिया गया|
इसी कड़ी में प्राइमरी विंग टॉपर -उत्कर्ष सिंह, जूनियर विंग टॉपर -राजवीर सिंह, सीनियर विंग टॉपर- पलक मौर्या की घोषणा की गई जिन्हे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया |
इसी क्रम में एस.ओ.एफ.सेकंड लेवल क्वालीफायर छात्रों को सम्मानित किया गया|
विद्यालय प्रबंधक डॉ० शशिकांत शर्मा द्वारा स्कूल टॉपर-राजवीर सिंह की घोषणा की गई तथा उसे सम्मानित किया गया, साथ ही 2023 बोर्ड परीक्षा के हाई स्कूल टॉपर रितिका पटेल व इण्टर मीडिएट टॉपर अंशिका वर्मा को सम्मानित किया गया|
इसी दौरान सत्र 2023-24 में एक भी दिन अनुपस्थित न रहने वालो छात्रों को भी सम्मानित किया गया|


कार्यक्रम के अंत में संस्थापक प्रबंधक डॉ० शशिकांत शर्मा जी ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम इन छोटे बच्चों की प्रस्तुति को सराहा और कहा कि अभिभावकों के सहयोग व छात्र -छात्राओं के परिश्रम और विद्यालय के सामूहिक प्रयास के प्रतिफल स्वरूप इन बच्चों की प्रस्तुति इतनी शानदार हो सकी, उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में समान प्रतिभा होती है और बच्चों की प्रतिभा को परखना ही एक शिक्षक का कार्य होता है|

संस्थापक महोदय ने कहा कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों से उत्कृष्ट रहा है, आज हमारे बच्चे बोर्ड परीक्षाओं की वरीयता सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफल होते रहे हैं साथ ही यहां से शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में अपना योगदान देकर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है।

संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours