सफाई अभियान के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश
लालगंज (रायबरेली)। बैसवारा इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से चलाए जा रहे विशेष शिविर में रविवार को बच्चों ने स्वच्छ भारत मिशन के नारे के साथ रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने स्थानीय युवकों की मदद से बस्ती में प्लास्टिक कचरे को बीनकर उसका समुचित निस्तारण किया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में सरदार पटेल आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. अनुश्री ने बताया कि स्वच्छता अच्छे स्वास्थ्य का आधार होती है स्वच्छता के बिना स्वास्थ्य की कल्पना अधूरी है, अतः हम सबको अपने आसपास की स्वच्छता के साथ अपने शरीर को भी स्वच्छ रखना चाहिए तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर रही वंदना तिवारी ने बच्चों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के कुछ टिप्स दिए। मस्तिष्क को एकाग्र करने के लिए 10 मिनट के ध्यान का अभ्यास कराया। कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह ने आभार ज्ञापित किया। गोष्ठी का संचालन छात्रा विधि सिंह ने किया गया। स्वयंसेवक प्रतीक्षा द्विवेदी, सिमरन, मयंक द्विवेदी ने स्वच्छ भारत मिशन का गीत प्रस्तुत किया । गोष्ठी में अमरपाल सिंह, कनकलता सिंह, दिव्यांशु यादव, शिवओम, आदित्य आदि मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours