उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अब एटीएस ने जांच की गति को काफी तेज कर दिया है। सहारनपुर से आतंकी नदीम के गिरफ्तार होने के बाद एटीएस की नजर उसके 12 संदिग्ध साथियों पर है। एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियों की जांच के दायरे में 12 ऐसे संदिग्ध हैं, जिन्हें नदीम की देश विरोधी गतिविधियों की जानकारी थी, इसके बाद भी ये उससे जुड़े रहे और उसकी खुराफात को छिपाए रहे। आतंकी संगठनों की ओर से नदीम को फंडिंग करने की बात भी सामने आ रही है |
नदीम के साथी और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक और आतंकी को रविवार को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सैफुल्लाह वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है |
आरोप है कि उसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी ओर अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वर्चुअल आईडी बनाकर दी है। एटीएस नदीम के संपर्क में आने वाले उन सभी लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है, जो उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी साजिश रचने मे उसकी मदद कर रहे थे।
नदीम को पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था। नदीम के मोबाइल फोन में मिली चैट के आधार पर पता चला है कि नदीम 2018 से आतंकियों के संपर्क में था और वह लगातार उनसे बातें करता था। सोशल मीडिया पर 30 से अधिक एकाउंट बनाए गए थे। पीडीएफ फाइल में आतंकी संगठनों के आकाओं ने नदीम से यह भी कहा है कि युवाओं को संगठन से जोड़े। उनको भी फिदायीन हमले के लिए तैयार किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार नदीम के बैंक खातों को भी जांच एटीएस कर रही है।
एटीएस के अनुसार नदीम कई जगहों पर बम धमाके करने की योजना बना रहा था, जिसके लिए वह आतंकी संगठनों से ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहा था। ग्राम कुंडाकला निवासी ग्रामीणों और नदीम के परिजनों ने नदीम के बारे में कुछ भी बात करने से इंकार कर दिया है। नदीम के माता पिता ने इतना जरूर कहा कि उन्होंने सपने मे भी नहीं सोचा था कि उनका बेटा आतंकी निकलेगा। नदीम के पिता नफीस की शादी कुंडाकला निवासी जिला की पुत्री जरीना के साथ हुई थी। पिता के अकेली लड़की होने के कारण नफीस कुंडाकला में ही बस गया था।
नदीम पांच बेटों में तीसरे नंबर का पुत्र है। उसने गांव में रहकर ही पढ़ाई की है। अभी तक नदीम की शादी भी नहीं हुई है। पिता और मां की रिश्तेदारी पाकिस्तान में होने की वजह से नदीम का जुड़ाव भी पाकिस्तान से हो गया |
+ There are no comments
Add yours