डलमऊ के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल

1 min read

फोटो कैप्शन :-डलमऊ नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव तथा लेखपाल हरिओम त्रिपाठी दुकानदारों को एसडीएम का आदेश बता कर दुकानें तोड़ने को कहती हुई

डलमऊ के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल

 

डलमऊ, रायबरेली 2 अप्रैल: वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल पूरे जिले में दौरा करते हुए लोगों की समस्याओं को ना सिर्फ सुन रहे हैं बल्कि उनका समाधान भी कर रहे हैं। यही खूबी अजय अग्रवाल को लोकप्रिय बनाते हुए जनप्रिय भी बना रहा है। 2 दिवस पूर्व डलमऊ में होली मिलन समारोह में पधारे अजय अग्रवाल से स्थानीय व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया था। जनमानस की समस्याओं को प्राथमिकी से निस्तारण करने का लक्ष्य लेकर चल रहे अजय ने तुरंत जिलाधिकारी को व्यापारियों की समस्याओं से ना सिर्फ अवगत करवाया बल्कि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन भी दिया।

 

डलमऊ में उपजिलाधिकारी आशुतोष राय को व्यापारी नेताओं ने जाम निस्तारण के लिए ज्ञापन दिया था जिस पर उपजिलाधिकारी के निर्देश को मानते हुए व्यापारियों ने दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाते हुए फुटपाथ को खाली कर दिया था। उस पर भी उपजिलाधिकारी ने एक फल विक्रेता और उसके भाई से अभद्रता करते हुए जेल भेज दिया था। उपजिलाधिकारी उसके बाद भी लोगोें को अकेले बुलाकर घर गिरवाने की धमकी दे रहे थे और लेखपाल से नाप करवा कर भय का माहौल बना रहे थे।

 

इन सारी समस्याओं को लेकर डलमऊ वासी भाजपा नेता एंव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अजय अग्रवाल से मिले और अजय ने उनकी समस्याओँ को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की और जिलाधिकारी ने निस्तारण के लिए आश्वस्त किया है ।

रिपोर्ट-असगर अली महराजगंज

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours