(खीरों रायबरेली) पंजाब एंड सिंध बैंक शास्त्री नगर खीरों आज दोपहर लगभग 1:00 बजे के तकरीबन टप्पेबाजो ने एक युवती को बनाया निशाना / दरअसल युवती अपने पिता के साथ पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आई थी / युवती ने एटीएम से 10000 रूपए निकाल लिए / उसके बाद और निकालने चाहे तभी उसका कार्ड एटीएम मशीन में फस गया / पीछे खड़े दो लड़को ने उसे कहा की बैंक में अभी सरवर की प्रॉब्लम है / लाइए हम ट्राई करते हैं / एटीएम पिन उन लड़को ने उस युवती से मांगा / और युवती को पीछे जाने के लिए कहा और 10000 रूपए और निकाल लिए /लड़की के पिताजी के मोबाइल पर जब s.m.s. आया तो हक्का बक्का रह गये / उन्होंने अपनी बेटी से पूछा की कितने पैसे निकाले हैं लड़की ने कहा एक बार 10000 निकाला है / पिता ने कहा sms 2 बार का आया 20000 ka लड़की के पिता ने यह sms जब बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को दिखाया / तो गार्ड ने भी यही कहा कि आपके अकाउंट से दो बार पैसा निकला है / यह देख कार दोनों ने शोर-शराबा मचा दिया / तभी दोनों टप्पेबाज वहां से भागने की कोशिश करने लगे / पर एक लड़के को लड़की के पिता ने पकड़ लिया / परंतु एक लड़का वहां से भागने में कामयाब हो गया / युवती ने खीरों थाने में प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई /…….
रिपोर्ट खीरों से राम मोहन यादव उर्फ (रुस्तम यादव)