पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क पर पलटे टैंकर से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल
अमेठी के बाजारशुक्ल थाने में हुए एक भीषण सड़क हादसे में सड़क पर पलटे एक टैंकर से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
बिहार से गुजरात जा रहे निजी कंपनी के लोगों की कार सोमवार की देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किलो मीटर 67 के पास पहले से पलटे पड़े टैंकर में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घायलों को बाजार शुकुल सीएचसी से जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया गया है। पुलिस को घटना से अवगत करा दिया गया है।
गुजरात के बनासकाटा जिले के दाबेरा थाना क्षेत्र स्थित अनापुर गद गांव निवासी विशाल (24) अपने साथी पीयूष भाई (23), छोटू भाई (22) व कान्पेश भाई (24) के साथ बिहार की एक निजी मार्केटिंग कंपनी में काम करते थे। यह लोग सोमवार को कार पर सवार होकर बिहार से गुजरात के लिए निकले थे। जब ये लोग अमेठी के बाजार शुकुल इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर किलो मीटर संख्या 67 के पास पहुंचे। तभी वहां पहले से पलटे हुए पड़े टैंकर में इन लोगों की तेज रफ्तार कार जा घुसी।
इस हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर स्थानीय लोगों उन्हें किसी तरह सीएचसी बाजार शुकुल भेजा। जहां चिकित्सकों ने विशाल भाई को मृत घोषित कर दिया। जबकि इनके तीन अन्य साथियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गौरीगंज भेज दिया गया है। सीएचसी के चिकित्सकों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है। एसओ तनुज कुमार पाल का कहना है कि घटना की जानकारी हुई है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
टैंकर हटवा दिया गया होता बच सकता था हादसा
जानकारों के मुताबिक बाजार शुकुल इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किलो मीटर संख्या 67 (भटमऊ) के पास सोमवार की सुबह टायर फटने की वजह से एक टैंकर सड़क के किनारे जाकर पलट गया। पूरा दिन गुजर जाने के बाद भी जिम्मेदारों ने इस टैंकर को नहीं हटवाया। जिसके नतीजे में यह हादसा हो गया और गुजरात के एक युवक की जान चली गई और उसके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वह भी जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि टैंकर दिन में ही हटवा दिया गया होता तो यह हादसा होने से बच सकता था। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी बादाम सिंह का कहना है कि टैंकर पलटने की सूचना मिली थी। उसके बाद हैईड्रा ले जाकर उसे हटवाने की कोशिश की गई, लेकिन टैंकर भारी होने के कारण हटाया नहीं जा सका था।
+ There are no comments
Add yours