विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर 1962 एम्बुलेंस कर्मियों ने पशुओं की सेवा का लिया संकल्प

1 min read

विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर 1962 एम्बुलेंस कर्मियों ने पशुओं की सेवा का लिया संकल्प

रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद में विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन शनिवार को बस्ती नगर के मुख्य पशु चिकित्सा कार्यालय किया गया। यहां कर्मियों ने पशुओं की सेवा का संकल्प लिया।

पशु चिकित्सकों द्वारा किए गए जीवन रक्षक कार्यों को उजागर करने और बढ़ावा देने के प्रयासों पर चर्चा की गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.अमर सिंह ने कहा कि यह दिन उन लोगों को पहचान और सम्मान प्रदान करता है, जिन्होंने अपना जीवन पशु सेवा के लिए समर्पित कर दिया। इंसानों की तुलना में जानवर की देखभाल करना कठिन है। कहा कि पशु चिकित्सा दिवस की शुरुआत पशुओं के स्वास्थ्य, कल्याण और अधिकारों को बनाए रखने के लिए की गई थी।

इसमें पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनूप सोनकर, डॉक्टर अमर कुमार, डॉक्टर अब्दुल हफीज,डॉ अभय चौधरी एवं समस्त 1962 कर्मचारी,1962 प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours