सीतापुर जिले की लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाश एटीएम मशीन ही जड़ से उखाड़कर ले गए और कैश निकालकर मशीन को खेत में फेंक दिया।
सीतापुर जिले की कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के व्यस्ततम चौराहा मजाशाह के पास तंबौर मार्ग पर गोरिया प्रहलादपुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के एटीएम को अज्ञात बदमाश जड़ से उखाड़ कर फरार हो गए। पुलिस टीम को तालगांव कोतवाली क्षेत्र के धोन्धी गांव निवासी पुतान के खेत मे खाली एटीएम मशीन पड़ी मिली है। एटीएम में 22 लाख 30 हजार 500 सौ रुपए थे, जो चोरी हो गए हैं
कोतवाली क्षेत्र के मजाशाह चौराहे के पास एसबीआई की शाखा है।
पास में ही इसका एटीएम लगा है। सोमवार सुबह जब स्थानीय लोग नमाज पढ़ने गए तो एटीएम को टूटा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व भारी पुलिस बल पहुंचा और मौके की जांच कर अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।
अज्ञात बदमाश एटीएम के शटर का ताला तोड़कर पूरे एटीएम को ही किसी वाहन पर लादकर फरार हो गए। घटना से पहले बदमाशों ने एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया।
एटीएम में कितनी रकम थी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours