लोक अदालत में मुकदमों को चिन्हित कराकर निस्तारित करे- डीएम

1 min read

लोक अदालत में मुकदमों को चिन्हित कराकर ज्यादा से ज्यादा वाद निस्तारित करे – डीएम

रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के डीएम अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरपालिका/पंचायत सम्पत्ति रजिस्टर, एमआरएफ सेण्टर, जल जीवन मिशन के संबंध में जमीन हस्तांतरण समस्याओं तथा पशु चिकित्सालय की कायाकल्प के संबंध में संबंधित अधिकारियों का गहन समीक्षा किया। उन्होने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित किया है कि चल-अचल सम्पत्ति रजिस्टर एक सप्ताह के भीतर बनाकर उपलब्ध करायें। इस कार्य में सहयोग के लिए नगरपालिका व समस्त नगरपंचायत के अधिकारियों को कहा है।


उन्होने यह भी निर्देश दिया कि आगामी लोक अदालत में मुकदमों को चिन्हित कराकर ज्यादा से ज्यादा वाद निस्तारित किया जाय। कायाकल्प, एमआरएफ सेण्टर, जलजीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश झा, डीडीओ अजय सिंह, सीबीओ डा. राजेश कुमार त्रिपाठी, ईओ नगरपालिका, अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत, समस्त बीडीओ, तहसीलदार सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours