जे.पी.एस कंप्यूटर इंस्टीट्यूट व सी.एस.सी बाल विद्यालय में आयोजित हुआ योग शिविर
सतांव,रायबरेली गुरुबक्शगंज कस्बे में स्थित जे.पी.एस कंप्यूटर इंस्टीट्यूट व सी.एस.सी बाल विद्यालय में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया।बतौर पूर्वाभ्यास विद्यालय के प्रबंधक अशोक शुक्ला,मोहित शुक्ला,डायरेक्टर रोहित शुक्ला द्वारा अनेक सूक्ष्म व्यायाम कराए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य योग शिक्षक प्रधानाचार्य छवि बाजपेई जी द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत किया गया।
विभिन्न व्यायाम एवं प्राणायामों का अभ्यास करते हुए उनके लाभों का वर्णन भी मुख्य शिक्षक द्वारा किया गया।असाध्य रोगों के निवारण हेतु भ्रत्सिका अनुलोम विलोम कपालभाति भ्रामरी आदि प्राणायाम जीवन में उपयोगी सिद्ध होते हैं वहीं मण्डूकासन गोमुखासन ध्रुवासन शवासन आदि का अभ्यास कराया गया।इस अवसर पर शिछिकाएं कोमल तिवारी,श्रेयांशी दीक्षित,आस्था सिंह,हर्षिता मिश्रा,दीप्ति शर्मा, आकृति त्रिवेदी,कल्पना,विधालय के अभिवावक तथा इंस्टीट्यूट के शिक्षक रोहितशर्मा,आशुतोष मिश्रा,राज सिंह, आकाश मिश्रा,सज्जन अवस्थी,तथा अन्य वरिष्ठ जन उपस्थिति रहें।
+ There are no comments
Add yours