श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास ने गौरी गणेश का विवाह कराया

0 min read

श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास ने गौरी गणेश का विवाह कराया

नसीराबाद रायबरेली,

विकासखंड छतोह के ग्राम सभा सराय के राम जानकी धाम एवं रामलीला मैदान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास ज्ञानवीर जी ने श्रीमद् भागवत महापुराण के अनुसार गौरी गोपाल के विवाह कराया तथा गौरी गोपाल की लीलाओं का वर्णन करते हुए श्रोता ओ को अमृत रूपी रस पान कराया। श्रीमद् भागवत कथा के सातवें एवं अंतिम दिन सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथा का वर्णन किया।

सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। साथ ही श्रोताओं को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीवन का उद्धार हो जाता है तो वह इसे करने वाले भी पुण्य के भाग होते हैं इस अवसर पर पंडाल में उपस्थित श्रोता कथा व्यास जानवी जी की कथा सुनकर भाव विभोर हो गए।

मुख्य संयोजक देवता देवी, छेदीलाल मौर्य,राकेश कुमार मौर्य ,शंभू मौर्य , रविंद्र मौर्य ,सुरेंद्र विश्वकर्मा, पप्पू गौतम ,राजेंद्र गौतम , बीडीसी रामू गौतम ,लल्लन गौतम, विजय गौतम ,महेश गौतम, सुभाष श्रीवास्तव ,हरकिशन मौर्य, सुरेंद्र, प्रकाश साहू ,गोविंद साहू, अरविंद साहू ,जगन्नाथ साहू, रामकुमार, हरिशंकर विश्वकर्मा, बुधराम प्रजापति, सोनू विश्वकर्मा, मोनू विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ,गप्पू सिंह, दिनेश कश्यप, बबलू चौरसिया, अमरनाथ, सोनू मौर्य, राजू मौर्य, बंशीलाल वर्मा, अशोक मौर्य, रमेश मौर्य ,राकेश जयसवाल, सहाबुद्दीन वर्मा, सुनील वर्मा, बाबा दिन वर्मा, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट असगर अली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours