कोइरीपुर मोहर्रम पर निकला ताजिया मातमी का जुलूस

1 min read

कोइरीपुर मोहर्रम पर निकला ताजिया मातमी का जुलूस,भारी संख्या में शामिल हुए लोग

इमाम हुसैन वह उनके 72 साथियों की शहादत पर मनाया जाने वाला है मोहर्रम पर्व

इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है मुहर्रम

इस मौके पर कोइरीपुर में राहगीरों को पिलाया गया शर्बत

चांदा।।सुल्तानपुर

चांदा क्षेत्र के नगर पंचायत कोइरीपुर में मोहर्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया। बड़े धूमधाम से ढोल ताशा के साथ ताजिया नगर पंचायत कोइरीपुर के चौक में पहुंच तो काफी संख्या में हिंदू मुस्लिम एक होकर कोइरीपुर के चौक में ताजिया अखाड़ा कुश्ती वा लट्ठबाजी आदि का प्रदर्शन देखा। काफी दूर दराज के लोग इस मुहर्रम पर अपनी कला का प्रदर्शन भी किया और हजरत हुसैन की याद में मोहर्रम को मानते हुए उनके जीवन चरित्र के से अवगत कराने वह उनके उद्देश्यों का बखूबी से बताया गया।

इस अवसर पर शास्त्री नगर के मो0 खालिक पिता जान मोहम्मद हुसैन का नारा लगाते हुए अपनी टोली के साथ भव्य लट्ठबाजी कसरत आदि का औचक प्रदर्शन किया। मोहम्मद हरून मोहम्मद अली,फिरोज़ द्वारा ताज़िया निकला गया। इस मौके पर जगह-जगह मोहर्रम में प्रदर्शन कर रहे हैं एवं जुलूस में शामिल लोगों को शरबत का भी इंतजाम किया गया। शास्त्री नगर इलाके से चौक होते पंतनगर गांधीनगर होते हुए तय रास्ते से जुलूस निकाला गया। शाम को ताजिया को कर्बला में दफनाया गया।


इस मुहर्रम के जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए उप जिलाधिकारी श्रीमती विदुषी सिंह,क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ,थाना प्रभारी रविंद्र सिंह, चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ कोइरीपुर कस्बे में किया पैदल भ्रमण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद दिखे। मौके पर नगर पंचायत कोइरीपुर प्रतिनिधि कासिम राइन इसरार अहमद वाजिद हेलाल आजम मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद समीम, मोहम्मद सुफियान, सिराज्जुद्दीन, सलाउद्दिन एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट:चंदन यादव सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours