बीती 16 जुलाई को दबंगों ने दलित ग्राम प्रधान को मारपीट कर गम्भीर रूप से किया घायल
खीरों,रायबरेली। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवगांव में बीती 16 जुलाई की रात 11 बजे दबंगों ने दलित ग्राम प्रधान को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। 21 जुलाई को फिर से दबंगों ने ग्राम प्रधान को धमकी दी कि या तो मुकदमें में सुलह कर लो या फिर गांव छोड़ दो। पीड़ित ग्राम प्रधान ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। दूसरे पक्ष ने भी सोमवार को ग्राम प्रधान के विरुद्ध गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम पंचायत देवगांव के ग्राम प्रधान अशोक कुमार कुरील ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती 16 जुलाई को रात लगभग 11 बजे मेरे गांव के आदर्श पाण्डेय पुत्र अखिलेश पाण्डेय ने जाति सूचक गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। 17 जुलाई को खीरों पुलिस ने अखिलेश पाण्डेय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। उसके बाद डर के मारे मैं अपने रिश्तेदारों के यहां चला गया था। 21 जुलाई को जब मैं अपने घर पहुंचा तो अखिलेश पाण्डेय के बेटे आदर्श पाण्डेय और मेरे गांव के राहुल सिंह पुत्र गिरजाबक्स सिंह ने मेरे दरवाजे पहुंचकर मुझसे कहा कि या तो मुकदमें में सुलह कर लो या फिर गांव छोड़ कर चले जाओ। इसलिए मुझे आशंका है कि दोनों लोग मेरे साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं।
दूसरे पक्ष से अखिलेश पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि सोमवार को ग्राम प्रधान अशोक कुमार कुरील ने मुझे रोककर गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया । थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेकिन ग्राम प्रधान की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
+ There are no comments
Add yours