बच्चों ने बजौरा गांव पहुंचकर शहीद को नमन किया

1 min read

बच्चों ने बजौरा गांव पहुंचकर शहीद को नमन किया

बीघापुर। कारगिल विजय दिवस पर शुक्रवार को एमएम पब्लिक स्कूल (गौरी-बीघापुर) के छात्र-छात्राओं ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए बजौरा गांव निवासी अमर बहादुर सिंह की प्रतिमा को नमन किया। बच्चों को कारगिल युद्ध और अपने जनपद के शहीद अमर बहादुर सिंह के इतिहास से परिचित कराया गया।


प्रबंधक गौरव अवस्थी ने बताया कि 1999 में कश्मीर के दुर्गम पहाड़ियों पर पाकिस्तान से कारगिल में युद्ध हुआ था। शहीद अमर बहादुर सिंह सेना में लांसनायक थे। उन्होने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे। शहीद के पिता मनमोहन सिंह ने बच्चों को शहादत की गाथा सुनाई। उन्होंने बताया कि देश की रक्षा करते हुए अमर बहादुर सिंह ने अपना बलिदान दिया था। बलिदान के 19 दिन पहले ही उन्हें बेटा हुआ था। अपने बेटे का मुंह देखने के पहले ही वह शहीद हो गए। स्कूल की काउंसलर डॉ कुसुमलता द्विवेदी ने कहा कि कारगिल युद्ध में 572 जवानों ने बलिदान दिया था। उनमें एक शहीद अमर बहादुर सिंह भी थे।


स्कूल के कक्षा तीन और चार के करीब डेढ़ सौ बच्चों को शहीद अमर बहादुर के गांव ले जाया गया। बच्चों ने ‘अमर शहीद अमर बहादुर सिंह अमर रहें’ का नारे भी गुंजाए। इस मौके पर सुनील अवस्थी, शिक्षिका श्रीमती जूही सिंह, श्रीमती रश्मि सिंह, और देवेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours