आज से तीन दिन बारिश के आसार, उमस से मिलेगी राहत…विभाग का ये है पूर्वानुमान
मंगलवार को तराई समेत पूर्वी और दक्षिणी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है। बुधवार से अगले कुछ दिन पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
कानपुर महानगर और इसके आसपास के जिलों में 31 जुलाई से तीन दिन तक 25 से 30 मिमी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। बारिश से कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है।
मंगलवार को तराई समेत पूर्वी और दक्षिणी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है। बुधवार से अगले कुछ दिन पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। मंगलवार को बिल्हौर के पास नानामऊ में शाम चार बजे 23 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। दिन का तापमान 36.4 और न्यूनतम 28.6 डिग्री रहा। हवा में अधिकतम नमी 85 और न्यूनतम 68 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई
+ There are no comments
Add yours