33 केवीए के चार पोल हवा के तेज झोंकों से टूटे
लगभग 10 घंटे आपूर्ति रही बाधित
खीरों,रायबरेली। बुधवार की सुबह विद्युत उपकेन्द्र कलुआखेड़ा को उन्नाव जिले के मुख्यकेन्द्र मौरावां से आने वाली 33 केवीए लाइन के चार पोल हवा के तेज झोंकों और बारिश से टूट गए। इसी दौरान उपकेन्द्र कलुआखेड़ा की इनकमिंग ट्राली भी जल गई। जिससे उपकेन्द्र के समूचे सेवित क्षेत्र के सामने बिजली का संकट खड़ा हो गया।
क्षेत्र के सभी गांवों की औद्योगिक और घरेलू आपूर्ति ठप हो जाने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किसानों को भी अपने निजी नलकूप चलाने के लिए दिन भर बिजली आने का इंतजार करना पड़ा। लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार को ही दोपहर बाद तक 33 केवीए के टूटे खंभों को बदलकर नए खम्भे खड़े कर लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा कर दिया।
विभागीय अधिकारियों को सूचना मिलते ही उन्होंने विभागीय टेक्नीशियन को विद्युत उपकेन्द्र कलुआखेड़ा भेजकर जली हुई इनकमिंग ट्राली की मरम्मत का कार्य भी शुरू करा दिया है। समाचार लिखे जाने तक टेक्नीशियन जली हुई इनकमिंग ट्राली की मरम्मत करने में लगे हुए थे। अवर अभियंता कमल किशोर ने बताया कि 33 केवीए के टूटे खंभों को बदलकर लाइन की मरम्मत पूरी कर ली गई है। इनकमिंग ट्राली की मरम्मत का कार्य चल रहा है। बुधवार को देर शाम तक आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours