रायबरेली के ऊंचाहार में एक रेस्टोरेंट में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया। अंदर सो रहे कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई।
रेस्टोरेंट में शार्ट सर्किट के चलते मंगलवार की रात आग लग गई। आग लगने से गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और आग ने पूरे रेस्टोरेंट और भवन को जद में ले लिया। भवन के अंदर सो रहे कर्मियों ने भाग कर जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। आग लगने से लगभग 20 लाख रुपए नुकसान हुआ है।
लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोजनपुर गांव के पास बटोही रेस्टोरेंट स्थित है। मंगलवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे रेस्टोरेंट बंद हुआ। कुछ रेस्टोरेंट कर्मी वहीं सो गए। रात लगभग 1 बजे बिजली के तार में स्पार्किंग हुई और आग लग गई। उस समय किसी को जानकारी नहीं हुई। कुछ देर बाद आग ने विकराल रूप धारण किया तो घटना की जानकारी हुई। रेस्टोरेंट कर्मी जान बचाकर भागे और सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इस दौरान काउंटर के पास रखा एक गैस सिलेंडर फट गया। जिससे आग पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई।
मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। रेस्टोरेंट के संचालक प्रमोद गुप्ता ने बताया कि आग लगने से फ्रिजर, एसी काउंटर, घी, शहद, चीनी, मिठाई, बर्तन, कुर्सी मेज, सोफा, एसी, पानी की बोतलें, खाने पीने का सामान व बर्तन सहित लगभग 20 लाख रुपये का सामान जला है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई।
+ There are no comments
Add yours