पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

1 min read

 

रायबरेली
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण करने हेतु बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।


इस दौरान उन्होंने परीक्षा आयोजन केन्द्रों पर कक्षों में सीसीटीवी कैमरो एवं उनके संचालन की स्थिति, कंट्रोल रूम, बच्चों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान आदि सुनिश्चित कराने का दिशा निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कंट्रोल रूम और कोषागार कक्ष की सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने अभ्यर्थियों के बैग रखने के स्थान,वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था कराने को कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । लापरवाही करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी। परीक्षा वाले दिन ट्रैफिक पुलिस तैनात करा दिए जाएं जिससे कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलने न पाए। केन्द्रों पर बायोमेट्रिक मशीनों से परीक्षार्थियों की पहचान सुनिश्चित कराया जाए। सुरक्षा एजेंसीयो को हर समय एलर्ट रहने को कहा जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ भावना श्रीवास्तव,सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक,सहायक केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा सहायक आदि के अतिरिक्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


डीएम एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक परीक्षा 2023 सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली, जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर और चंद्रपाल इंटर कॉलेज गंगागंज को देखा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि सभी केन्द्रों में जरूरी सुविधाएं जैसे फर्नीचर, प्रकाश, शौचालय, पेयजल ,रैंप आदि की व्यवस्थाएं पहले से ही दुरुस्त कर ली जाए। परीक्षा वाले दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए प्रमुख प्रवेश द्वारों पर विद्यालय के कर्मचारियों और सुरक्षा बलों को तैनात रखा जाए। केंद्र तक आने वाले सभी मार्गों का पहले से ही निरीक्षण करा लिया जाए। अगर किसी प्रकार की अव्यवस्था हो तो समय रहते उसको दुरुस्त करा दिया जाए।
इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- असगर अली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours