(रायबरेली यातायात पुलिस तैनात ट्रैफिक दरोगा रामबाबू को मिले मोबाइल फोन को सम्बन्धित स्वामी के सुपुर्द कर निभाया मानवता का फर्ज)
रायबरेली जनपद में यातायात पुलिस तैनात दरोगा रामबाबू की कार्यशाली का कोई जवाब नहीं कर्तव्य पालन के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं
रायबरेली यातायात पुलिस दरियापुर मुंशीगंज चौराहे पर मौजूद टी0एस0 आई रामबाबू ने दिखाई दरियादिली अरशद नाम के व्यक्ति का मोबाइल खो जाने पर जो यातायात पुलिस तैनात ट्रैफिक दरोगा रामबाबू जिनकी ड्यूटी मुंशीगंज बाईपास पर लगी हुई थी
तभी उनकी नजर में सड़क पर एक मोबाइल मिल जाता है तब ट्रैफिक दरोगा रामबाबू मोबाइल की जानकारी कर उसे मोबाइल स्वामी को जानकारी देते हैं
जिसका मोबाइल खोया था वह व्यक्ति मुजफ्फरनगर का निवासी था और डंपर चालक है जिसका मोबाइल यातायात पुलिस के द्वारा मिल जाता है और मोबाइल पार्कर उसके चेहरे पर खुशी पुनः वापस आने पर पूरे ट्रैफिक दरोगा रामबाबू की सराहनीय कार्यशैली को उसने धन्यवाद दिया
रिपोर्ट असगर अली
+ There are no comments
Add yours