अब दिव्यांग बच्चों की भी शिक्षा होगी अपडेट

0 min read

रायबरेली
अब दिव्यांग बच्चों की भी शिक्षा होगी अपडेट

दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने वाले विशेष शिक्षकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ पूर्ण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समेकित शिक्षा इकाई द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद भर के दिव्यांग बच्चों के विशेष शिक्षकों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जिला प्रशिक्षक की भूमिका में विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव विशेषज्ञ मानसिक मन्दता विशेष शिक्षक जितेंद्र कुमार विशेषज्ञ श्रवण बाधिता एवं विशेष शिक्षक अजय कुमार विशेषज्ञ दृष्टिबाधित्ता ने उपस्थित विशेष शिक्षकों को विशेष शिक्षा की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया।


विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने समस्या व्यवहार, व्यवहार परिमार्जन की विभिन्न मनोवैज्ञानिक तकनीकों पर विस्तृत चर्चा की। विशेष शिक्षक जितेंद्र कुमार ने साइन लैंग्वेज के विषय में अनुभव साझा किये वहीं विशेष शिक्षक अजय कुमार ने अबेकस व ब्रेल के विषय में नवीन जानकारियाँ प्रदान की।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किए जाने वाले चार दिवसीय प्रशिक्षण में इन विशेष शिक्षकों को विशेष शिक्षा की आधुनिक तकनीकों सफलतापूर्वक समापन हुआ।
प्रशिक्षण के अंत में राजेश शुक्ला, अभय श्रीवास्तव नरेश सक्सेना प्रवीश भारती ने मधुर गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया वहीं साथी विशेष शिक्षकों अनूप मौर्य, राजेश शुक्ला, बृजेश यादव, मल्लिका सक्सेना, अनुजा शुक्ला, आदि शिक्षकों ने सुंदर सफल प्रशिक्षण प्रदान के लिए प्रशिक्षकों को धन्यवाद घ्यापित किया।

रिपोर्ट असगर अली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours