स्टाफ नर्सो की लापरवाही से नवजात शिशु की गई जान।

Estimated read time 1 min read

स्टाफ नर्सो की लापरवाही से नवजात शिशु की गई जान।

 

खीरों,रायबरेली। विकास क्षेत्र खीरों की सीएचसी में रविवार की दोपहर एक नवजात शिशु की मौत हो जाने पर प्रसूता के परिजनों ने सीएचसी में परिसर में लगभग साढ़े तीन घंटे हंगामा किया। हंगामे के दौरान डॉक्टरों ने परिजनों के सामने नर्सों को दोषी ठहराते हुए परिजनों से क्षमा याचना की तो परिजन लगभग साढ़े तीन बजे मृतक शिशु के शव को लेकर घर चले गए और प्रसूता को सीएचसी खीरों से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
खीरों क्षेत्र के गांव बाबूखेड़ा मजरे धुराई निवासी सरवन कुमार ने आरोप लगाया कि मेरी भतीजी शीबू (25) पुत्री रामनरेश की शादी उन्नाव जिले के थाना क्षेत्र मौरावां के गांव रामकिशनखेड़ा मजरे हिलौली में हुई थी। शादी के लगभग आठ साल बाद शीबू गर्भवती हुई और उसको प्रसव होना था इसलिए लगभग एक माह पूर्व वह अपने मायके बाबूखेड़ा आ गई थी। रविवार को सुबह लगभग साढ़े छः बजे शीबू के पेट में तेज दर्द होने पर परिजनों ने उसे सीएचसी खीरों पहुंचाया। दोपहर 12:10 बजे उसे प्रसव हुआ। प्रसव के दौरान स्टाफ नर्सों द्वारा बच्चे को जबरन खींचकर बाहर निकालने से उसकी मृत्यु हो गई। प्रसूता शीबू के चाचा सरवन कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रसव से पूर्व ही स्टाफ नर्सों द्वारा उससे अवैध वसूली की गई थी। नर्सों द्वारा जच्चा और बच्चा दोनों की हालत सामान्य बताई जाती रही थी। फिर भी नर्सों ने जल्दबाजी दिखाते हुए प्रसव के समय बच्चे के सिर पर कपड़ा लपेटकर जबरन उसे खींच लिया जिससे बच्चे की मौत हो गई। जब प्रसूता के परिजनों ने सीएचसी खीरों के परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया तो डॉक्टरों ने परिजनों से क्षमा याचना करते हुए स्टाफ नर्सों को फटकार लगाई तो वह भाग गई। प्रसूता के परिजनों ने विभागीय उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर दोषी स्टाफ नर्सों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। सीएचसी अधीक्षक डॉ भावेश सिंह ने बताया कि प्रसूता के परिजन झूठा आरोप लगा रहे हैं। प्रसूता की हालत ठीक न होने के कारण उसको जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई थी। लेकिन उन्होंने खुद जिम्मेदारी लेते हुए सीएचसी में ही प्रसव कराने की बात कही थी। बच्चे की गर्भ में ही मृत्यु हो चुकी थी। मृत अवस्था में ही बच्चा पैदा हुआ था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours