मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रैक्सिस विद्यापीठ में लगा कैम्प,बच्चो को भी किया जागरूक
रूधौली बस्ती:
महर्षि वशिष्ठ की तपोभूमि जनपद बस्ती के प्रैक्सिस विद्यापीठ रुधौली के विहंगम प्रांगण में आज अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन से हुआ।जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पार्थिका वेलनेस सेंटर की एक्सपर्ट डॉक्टर प्रीति त्रिपाठी रही। जिन्होंने छात्र /छात्राओं को बताया कि मानसिक स्वास्थ का ख्याल रखिए जीवन में खुशियों का स्वागत करें, स्वस्थ मन स्वस्थ जीवन यही है सही जीवन के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल व्यक्ति का अधिकार है अपनी जीवन का आधार मानसिक स्वास्थ्य का देखभाल करना हम सभी के लिए जरुरी है और शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक विकास को भी प्राथमिकता देना चाहिए।
यदि आप समस्याओं है तो उसे कही लिख ले और एक एक कर उन समस्याओं का समाधान ढूंढे।हमें जो दायित्व दिए गए हैं उन्हें अच्छे ढंग से निर्वहन करना चाहिए।इससे हम तनाव मुक्त ,चिंता मुक्त व मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे।हमे अवसाद / चिंता को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए।
इस मौके पर प्रबंधक सुशांत कुमार पाण्डेय ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को आत्म चिंतन करना चाहिए कि कहिं अवसाद / चिंता उनके ऊपर ज्यादा हावी तो नहीं हो रही है। समस्याओं /चिताओं के बारे में अपने निकट संबंधियों, परिवारीजनों, मित्रों के साथ विचार विमर्श करना चाहिए। चाहे जितनी भी बड़ी समस्या हो हमें उनसे घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसपर लोगों से बात करना चाहिए। जीवन में सकारात्मक को अपनाना चाहिए। कहा कि माता-पिता द्वारा बच्चों की नियमित रूप से काउंसलिंग किया जाय तथा किसी भी प्रकार की समस्या पर आपस में बातचीत कर उसका समाधान निकाला जाए।सभी का व्यग्तिगत और सामाजिक जीवन प्रभावित करता है। इस लिए हमे अपने मानसिक स्वास्थ्य को और मजबूत करने हेतु मोबाइल फोन से दूरी बना कर एव अपने परेशानियों को आपस में साझा करना चाहिए आज के दौर में विद्यार्थियों पर उनके अभिभावकों का दवाब एव उनके स्कूल और अध्यापकों का भी दबाव रहता है ऐसे में मानसिक संतुलन सबसे आवश्यक है ।
प्रधानाचार्य श्री पंकज शर्मा ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि जिस तरह से हम अन्य शारीरिक समस्याओं के प्रति गंभीर होते हैं हमें मानसिक स्वास्थ्य को भी उसी प्रकार गंभीरता से देखना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या पर तत्काल विशेषज्ञों के माध्यम से सलाह/ चेकअप आदि कराकर उनकी सलाह के अनुसार कार्य करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में गांव-गांव तक लोगों को जागरूक किया जाए तथा अपने आसपास के ऐसे किसी भी व्यक्ति जो किसी भी प्रकार के मानसिक विकार से ग्रसित है उनको इस प्रकार के कैंप में प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं को विशेषज्ञों के सामने रखने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इस प्रकार के कैंपों/ शिविरों का नियमित रूप से आयोजन किया जाए ताकि मानसिक स्वास्थ्य से ग्रसित लोग इसका लाभ ले सकें।
शिविर कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपप्रधानाचार्य गिरजेश साहू जी ने किया ।
इस मौके पर प्रीति पाण्डेय विकास सोनकर विवेकानंद सुधीर मुहम्मद अजीज खान ,सूरज मिश्रा, अनामिका त्रिपाठी कोमल बरनवाल, आदि शिक्षक और शिक्षिका शिक्षिकाए मौजूद रहे।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती
+ There are no comments
Add yours