संवाददाता
बस्ती। जनपद में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कर रहे रिस्की रिपोर्टर्स टीवी (आवाज वंचितों की) ने आज बस्ती जिले के हर्रैया तहसील अंतर्गत परशरामपुर ब्लॉक के गोपिनाथपुर चौराहे के पास सेहरिया में द्वितीय कार्यालय एवं 20 निहायत वंचित परिवारों के मासूमों को निशुल्क शिक्षा का पहल किया है।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी परशरामपुर विनोद सिंह और थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र चौधरी ने प्रभु श्रीराम का पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण के साथ फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी परशुरामपुर विनोद सिंह ने कहा जब इस विचार को लेकर रिस्की रिपोर्टर्स टीवी टीम के आशु अनादि,गिरजानंदन पांडेय,अखिलेश ओझा,सिद्धार्थ शुक्ला,रविशंकर पांडेय मेरे पास आये तो उनका विचार मुझे बेहद पसंद आया और हमने कहा हमारे लायक जो सम्भव हो बताइये हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा।
महज 1 माह में किसी योजना को तैयार करके उसका क्रियान्वयन कर देना निःसन्देह काबिले तारीफ़ है।साथ ही यह पहल समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश भी है।
थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र चौधरी ने कहा रिस्की रिपोर्टर्स टीम के इस सोच को मैं नमन करता हूँ।
पत्रकार लोकतंत्र का मजबूत चौथा खम्भा होता है साथ ही पत्रकार समाज के द्वारा अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों के लिए उठाए गए इस कदम के लिए मैं आशु अनादि और उनकी टीम को हृदय से धन्यवाद देता हूँ और आगे भी हमारे लायक जो भी सम्भव होगा मैं करता रहूंगा।
रिस्की रिपोर्टर्स टीवी के संपादक गिरजानंदन पांडेय ने कहा हमारे टीम के द्वारा शुरू किया गया यह पहल हम सभी को गौरवान्वित करता है और इसका समस्त श्रेय आशु अनादि को जाता है जिन्होंने यह विचारधारा टीम के समक्ष रखा और उसका तत्काल क्रियान्वयन हो गया।
आशु अनादि रिस्की रिपोर्टर वाला ने अपने सम्बोधन में कहा हमारे टीम के जोशीले साथी सिद्धार्थ शुक्ला,रविशंकर पांडेय,अखिलेश ओझा ने हमारे हौंसले में जान डालने का काम किया,
यह जिले में हमारा पहला प्रयोग है इसके सफल होते ही रुधौली में सिद्धार्थ शुक्ला के नेतृत्व में जल्द ही दूसरे कार्यालय और शिक्षण संस्थान का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में पत्रकार पधारे पत्रकार साथी माता प्रसाद पांडेय,विजय दूबे, मोतीचंद सैनी,रामजीत पांडेय और सैकड़ो की संख्या में उपस्थित प्रधानों ने हौंसला बढ़ाया।
रिपोर्ट- सिद्धार्थ शुक्ला
+ There are no comments
Add yours