बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति सामाजिक कलंक- कुंवर बहादुर सिंह
पुरवा उन्नाव। महिला सशक्तिकरण के प्रति सजग शासन की प्राथमिकताएं गिनाते हुए प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अपराध पर पूर्ण नियंत्रण करते हुए सुरक्षित माहौल बनाना है। सरकार भिक्षावृत्ति, बाल श्रम व मानव तश्करी को गंभीर अपराध मानती है इसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस दक्षिणी के कुशल पर्यवेक्षण में महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान क्रम को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को आर डी सी पी सी इंटर कालेज मौरावां में आयोजित जागरुकता शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि बाल श्रम, मानव तश्करी व भिक्षावृत्ति स्वस्थ समाज के लिए कलंक है इसे मिटाना ही होगा।
प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सामाजिक जागरुकता अति आवश्यक है। राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के प्रति बेहद जागरुक है तथा कई योजनाएं संचालित हैं। वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध से बचाव के तरीकों व सोशल मीडिया के प्रयोग पर बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति छात्र एवं छात्राओं को जागरुक करते हुए विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों 102,108,112,181, 1090,1076 1098,1930 के बारे में भी जानकारी दी उन्होंने कहा कि बाल श्रम रोक थाम अभियान के अंतर्गत पांच बालकों को रेस्क्यू कर प्रतिष्ठान मालिकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। सिंह के साथ थाना ए एच टी के उप निरीक्षक शैलेश यादव, कांस्टेबल गौरव कुमार, नेहा शुक्ला, श्रम विभाग एवं एस जे पी यू के उप निरीक्षक नरेश यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विजय कुमार
+ There are no comments
Add yours