सिलेंडर लीक होने से होटल में लगी आग
खीरों,रायबरेली। शास्त्री नगर में अरुण स्वीट नाम से संचालित दुकान में गैस लीक करने से सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से होटल के सामने सब्जी की दुकानों की सामान जलकर खाक हो गई गनीमत रही की कोई बड़ी घटना नहीं घाटी नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी दुकानदारों की सूझबूझ से आग में काबू पाया गया। बता दे की शास्त्री नगर में ब्लॉक के ठीक सामने अरुण स्वीट नाम से एक होटल संचालित होती है। जिसमें घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जाता है।
बुधवार की शाम करीब 5 बजे गैस लीक होने के कारण आग लग गई और आग ने कुछ ही देर में अपना विकराल रूप धारण कर लिया आग इतनी तेज बड़ी की होटल के सामने लगी सब्जी की दुकानों की सब्जी व प्लास्टिक की कैरेट जलने लगी लेकिन गनीमत रही की कोई बड़ी घटना नहीं घाटी आग की लपेटो को देखकर शास्त्री नगर में अन्य दुकानदार अपनी दुकानों को छोड़कर भागने लगे लेकिन दुकानदारों की सूझबूझ से काफी देर बाद आग में काबू पाया गया।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। फायर ब्रिगेड को इस घटना की जानकारी दी जायगी जो भी उचित कार्यवाही है उनके द्वारा की जायगी
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours